Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल के दो करीबियों की छुट्टी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

arvind kejriwal arrest

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल गए और उधर दिल्ली सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे उनके दो करीबियों की छुट्टी हो गई। केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को हटा दिया गया है। केजरीवाल के जेल जाने के बाद पिछले दिनों ईडी ने उनके निजी सचिव बिभव कुमार से पूछताछ की थी। सोमवार को ईडी ने शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ की थी। इससे पहले ईडी ने बिभव कुमार के घर पर छापा भी मारा था। लेकिन पूछताछ के तुरंत बाद दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग ने कार्रवाई शुरू की और उनको हटा दिया। विजिलेंस विभाग के विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर ने उनको हटाने का आदेश जारी किया। कहा गया कि उनकी नियुक्ति में सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

बिभव से पहले विजिलेंस विभाग ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सलाहकार शैलेंद्र शर्मा को हटाने की सिफारिश की है। विजिलेंस विभाग ने शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिख कर कहा है कि शैलेंद्र शर्मा की नियुक्ति अवैध है और उनकी नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकर की मंजूरी नहीं ली गई थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद शिक्षा का जो मॉडल विकसित किया गया है उसमें बड़ा योगदान शैलेंद्र शर्मा का रहा है। वे शिक्षा विभाग के सलाहकार हैं और नीति निर्धारक भी हैं। उनको हटाने के सवाल पर आम आदमी पार्टी की सरकार और उप राज्यपाल के बीच नया टकराव शुरू हो सकता है।

Exit mobile version