कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त व गृह मंत्री पी चिदंबरम के सांसद बेटे कार्ति चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। आमतौर पर किसी विपक्षी नेता का प्रधानमंत्री से अकेले मिलना बड़ी खबर होती है। विपक्षी नेता को जब प्रधानमंत्री समय देते हैं और मुलाकात होती है तो यह भी माना जाता है कि मुद्दा कोई बहुत गंभीर होगा।
कार्ति चिदंबरम का उठाया मुद्दा भी गंभीर है लेकिन इसके लिए सीधे प्रधानमंत्री से मिलने पर सवाल उठ रहे हैं। कार्ति चिदंबरम ने आवारा कुत्तों की समस्या उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिल कर आवारा कुत्तों के खतरों के बारे में बताया और इससे निपटने के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स बनाने की मांग की।
कार्ति चिदंबरम की पीएम से मुलाकात पर उठे सवाल
इसमें कोई संदेह नहीं है कि आवारा कुत्तों की समस्या बड़ी है और उससे निपटने के उपाय किए जाने चाहिए। सोशल मीडिया में कुत्तों के हमलों, खास कर महिलाओं और बच्चों पर हमले की ढेर सारी वीडियो सामने आती रही है। सोशल मीडिया में मजाक में ही सही लेकिन यह बात कही जाती है कि अगला विश्वयुद्ध डॉग लवर्स की वजह से होगा।
लेकिन आश्चर्य यह है कि इस पर ज्ञापन देने के लिए कार्ति चिदंबरम ने प्रधानमंत्री से समय मांगा और उनको समय मिल भी गया। ध्यान रहे चिदंबरम के ऊपर भ्रष्टाचार के कई मामले हैं और वे जेल में भी रहे हैं। वे गाहेबगाहे कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल भी उठाते रहे हैं और अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
कार्ति चिदंबरम की प्रधानमंत्री से मुलाकात को इन सब बातों की रोशनी में देखा जा रहा है।
Also Read: चुनाव से पहले आ रही है योगी पर फिल्म
Pic Credit : ANI