Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वक्फ बिल पर टकराव बढ़ेगा

waqf bil

waqf bil : ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुस्लिम समाज के 32 लाख वंचित लोगों को सौगात दी जा रही है। ईद के लिए खासतौर से बनाया गया एक पैकेट है, जिसमें कपड़े और खाने पीने की चीजें हैं।

मदरसों के जरिए भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा इसे बांट रहा है और दूसरी ओर वक्फ बोर्ड बिल के मुद्दे पर देश भर में घमासान छिड़ा है। (waqf bil)

सर्वाधिक गरीब और वंचितों वाले प्रदेश बिहार में बुधवार, 26 मार्च को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी एआईएमपीएलबी की ओर बड़ा प्रदर्शन किया। कई जगह झड़प हुई और बिहार के कई हिस्सों में सड़कें जाम हुईं।

also read: स्पीकर के लिए समय सीमा तय करेगी अदालत

प्रदर्शन 29 मार्च को आंध्र प्रदेश में (waqf bil) 

कहा जा रहा है कि एआईएमपीएलबी ने पूरे देश में इस तरह के प्रदर्शन की तैयारी की है। (waqf bil)

अगला प्रदर्शन 29 मार्च को आंध्र प्रदेश में होगा। पहले बिहार और आंध्र प्रदेश का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मुसलमानों का हितैषी माना जाता है और उनके समर्थन से ही केंद्र की भाजपा सरकार चल रही है।

मुस्लिम संगठन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर दबाव डाल रहे हैं कि वे इस बिल का विरोध करें। लेकिन इसकी संभावना नहीं दिख रही है। इस बीच बिल पेश करने का समय नजदीक आ रहा है।

बिल पेश होने के साथ ही देश भर में विरोध प्रदर्शन और भड़केगा। ईद के बाद इस मसले पर घमासान की तैयारी है। (waqf bil)

Exit mobile version