Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केबिनट फेरबदल करनी ही होगी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में बदलाव अनिवार्य होता जा रहा है लेकिन यह कब होगा इसका अंदाजा किसी को नहीं है। अगर बुधवार यानी 19 जुलाई को फेरबदल नहीं होती है तो वह 15 अगस्त तक के लिए टल जाएगी क्योंकि 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो 11 अगस्त तक चलेगा। उसके बाद स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां होंगी। चिराग पासवान की एनडीए में वापसी कराई गई है। बताया जा रहा है कि उनकी वापसी के लिए लोकसभा सीटों के तालमेल के अलावा केंद्र में मंत्री बनाए जाने की शर्त भी थी। इसी तरह एकनाथ शिंदे की शिव सेना और अजित पवार की एनसीपी को भी केंद्र में मंत्री पद चाहिए। इसके अलावा भाजपा के संगठन में भी बदलाव हो रहा है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का अध्यक्ष बनाया गया है। वे दोनों पदों पर एक साथ नहीं रह सकते हैं। कुछ और राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों को भेजे जाने की चर्चा है। उनकी जगह भी नए मंत्री बनाने होंगे। राज्यों में हटाए गए या हटाए जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष मंत्री बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। लेकिन किसी को पता नहीं है कि कब फेरबदल होगी।

Exit mobile version