Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल क्या बजट सत्र में हिस्सा लेंगे

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याया यात्रा पर हैं। इस महीने के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होगा और एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। सवाल है कि राहुल गांधी बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं? राहुल की पहली भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर 2022 को शुरू हुई थी। उनकी यात्रा के समय दिसंबर में शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता जैसे केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह आदि संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए थे। पार्टी ने इसकी सूचना दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को दे दी थी। क्या इस बार भी राहुल व कुछ अन्य नेता सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे?

ध्यान रहे यह 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र है और चूंकि साल का पहला सत्र है इसलिए राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा। ध्यान रहे बजट पेश होने के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव पेश करती है, जिस पर काफी लंबी और विस्तृत चर्चा होती है। यह चर्चा बहुत अहम मानी जाती है। पिछली बार भी चर्चा की शुरुआत राहुल गांधी ने की थी। चर्चा के समापन पर प्रधानमंत्री का भाषण होता है। कहा गया था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से ज्यादा राहुल का भाषण देखा गया था। इस बार तो राष्ट्रपति पांच साल के कामकाज का ब्योरा देंगी और मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगी। ऐसे में चुनाव से पहले सदन में अगर राहुल गांधी जवाब देते तो उसकी बड़ी अहमियत होती। गौरतलब है कि राहुल पिछली यात्रा के दौरान बीच में दिल्ली आते रहे थे। वे मल्लिकार्जुन खड़गे के पद संभालने के मौके पर भी दिल्ली में थे। उसी तरह सत्र में एक दिन के लिए हिस्सा ले सकते हैं।

Exit mobile version