Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में भाजपा योजनाओं में देरी कर रही है

bjp delhi plans

bjp delhi plans : भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में कोई योजना लागू नहीं की है। चुनाव नतीजे आए हुए एक महीने होने जा रहे हैं लेकिन चुनाव में जिन वादों की घोषणा हुई थी उनमें से कोई भी लागू नहीं हुई है।

हां, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के मंत्रियों को घेरने या उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि के लिए सरकार ने सीएजी की लंबित रिपोर्ट्स जरूर विधानसभा में पेश कर दी है।

लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद दिल्ली के आम नागरिकों का इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं रह गया है कि केजरीवाल की सरकार के समय किस विभाग के काम में क्या गड़बड़ी हो रही थी। (bjp delhi plans)

लोगों ने आरोपों के आधार पर ही गड़बड़ी मानी थी तभी उन्होंने केजरीवाल की सरकार को हटा कर भाजपा की सरकार बनाई। लेकिन भाजपा की सरकार दिल्ली की जनता से किए किसी वादे को तत्काल नहीं लागू कर रही है।

also read: मध्य प्रदेश: सीधी सड़क हादसे पर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

51 सौ करोड़ रुपए का बजट घोषित (bjp delhi plans)

महिलाओं का ढाई हजार रुपए देने की महिला समृद्धि योजना की भी अभी सिर्फ कैबिनेट से मंजूरी हुई है। यह नहीं बताया गया है कि योजना कब से लागू होगी। सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जो इस योजना की शर्तें तय करेगी।

सवाल है कि क्या बिना शर्त तय किए ही भाजपा ने योजना की घोषणा कर दी थी? यह भी सवाल है कि अगर भाजपा गंभीर थी तो चुनाव जीतने के बाद इसकी शर्तें आदि क्यों नहीं तय की गईं या इसका पोर्टल क्यों नहीं तैयार कराया गया? (bjp delhi plans)

सरकार ने इसके लिए 51 सौ करोड़ रुपए का बजट घोषित किया है। अगर दिल्ली की 72 लाख महिला मतदाताओं में से सिर्फ 20 लाख को भी लाभ देना है कि साल का बजट छह हजार करोड़ रुपए होगा।

अभी सिर्फ 10 महीने के पैसे की मंजूरी दी गई है। इसके अंदाजा लग रहा है कि इस योजना में दो से चार महीने की देरी हो सकती है। इसी तरह भाजपा की सरकार ने गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए देने की योजना को भी मंजूरी नहीं दी है।

सरकार बनने के बाद पहली होली आ गई है लेकिन मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा अभी नहीं हुई है। सस्ते सिलेंडर की योजना को भी मंजूरी नहीं मिली है। (bjp delhi plans)

Exit mobile version