पंचांग 19 जनवरी शनिवार

शुभ विक्रम संम्वत 2075 विरोधीकृत नाम संवत्सर ,शाके:1940 ।मु.मास- जमादि उल अव्वल 12
शिशिर ऋतू पौष मास शुक्ल पक्ष
शुभ तिथि त्रयोदशी जया संज्ञक तिथि सायं 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगी । त्रयोदशी तिथि को यज्ञोपवीत को छोड़ कर समस्त शुभ एवं मांगलिक कार्य,विवाह,उपनयन, प्रतिष्ठा,देव कार्य,गृह प्रवेश इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं | त्रयोदशी तिथि मे जन्मे जातक धर्मात्मा, धनवान, बुद्धिवान, भाग्यवान , पराक्रमी होते है|
मृगशिर "मृदु " संज्ञक नक्षत्र प्रातः 10 बजकर 31 मिनट तक तत्पश्चात आर्द्रा "तीक्ष्ण" संज्ञक नक्षत्र रहेगा | मृगशिर नक्षत्र मे यथा आवश्यक मांगलिक कार्य,पौष्टिक ,देवकृत्य इत्यादि कार्य सिद्ध होते है । मृगशिर नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक उत्साही,चपल, ,सुमार्ग पर चलने वाला ,सुन्दर , धनवान, बुद्धिमान होता है
चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन मिथुन राशि में संचार करेगा |
व्रतोत्सव - शनि प्रदोष व्रत ,महापात 7-30 तक
राहुकाल - प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक
दिशाशूल - शनिवार को पूर्व दिशा मे दिशाशूल रहता है। यात्रा को सफल बनाने लिए घर से अदरक या उरद दाल खा कर निकले।
आज के शुभ चौघड़िये - प्रातः 8.40 मिनट से प्रातः 9.59 मिनट तक शुभ ,दोपहर 12.37 मिनट से सायं 4.34 तक चर,लाभ,और अमृत का चौघड़िया
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!