Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एनडीए 257 पर या 400 पार?

वैसे अब खुद नरेंद्र मोदी ने 400 सीटों की बात करना बंद कर दियाहै। दूसरे चरण के मतदान से पहले की जनसभाओं में एक में भी उन्होने नारा नहीं लगवाया- अबकी बार चार सौ पार। जबकि पहले चरण में राजस्थान के उस चुरू शहर की जनसभा में भी नारा लगवाया था जहां लोग कांटे की टक्कर मान रहे थे। इसलिए इस दफा टेबल में भाजपा/एनडीए के कॉलम को चार सौ सीटों की हवाबाजी केआंकड़ों की जगल जमीनी रिपोर्टिंगके अनुमानों मेंबदल रहा हूं। इस बार कांटे के मुकाबले के सिनेरियो में भाजपा-एनडीए की संभावी सीटों का अनुमान है। भाजपा का तीन सौ पार का आंकड़ा कतई नहीं बन रहा है। भाजपाःएनडीए के आगे अब पूरे विपक्ष की कुल सीटों के मुकाबले अधिक सीटे जीतने की चुनौती है! टेबल में गैर-एनडीए पार्टियों का अनुमानित आंकड़ा अधिक है। एनडीए की सीटे 257 है। यदि तेलगू देशम जैसी एनडीए पार्टी की सीटों का अनुमान अलग करें तो भाजपा235 सीटों के आसपास है। वही गैर-एनडीए पार्टियों के खिचड़ी विपक्ष का सीट अनुमान 271 का है। सो इस सप्ताह नए सिनेरियों के आंकड़ों में सियासी चकल्लस करें।

यह भी पढ़ें: त्रिशंकु लोकसभा के आसार?

27 Aprilगपशप टेबल -अनुमान

Exit mobile version