Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी के भाषणों से जाहिर बढ़ता मुकाबला!

इस सप्ताह दिल्ली में झूठे एलार्म से पैनिक बना तो मोदी अपने भाषणों में पाकिस्तान को ले आए। उन्होने राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान को जोड़ दिया। मतलब महिलाओं में मंगलसूत्र छीने जाने का डर बनाते-बनाते नरेंद्र मोदी ने आंतक और पाकिस्तान का राग अपनाया है तो यह निश्चित ही गिरते ग्राफ पर पैनिक है। इसके मायने को क्या अनुमान टेबल में दर्शाए?  जरूरी नहीं है। इसलिए क्योंकि लोगों की बेरूखी भी बोलते हुए है। चुनाव आयोग के मतदान अनुमान भले बढ़े हो लेकिन 2019 जैसा मतदान फिर भी नहीं है। हर नैरेटिव फेल हो रहा है। उलटे हर दिन ऐसा कोई न कोई नया मामला आ रहा है जिसकी लोगों को खबर होते हुए है और लोगमन ही मनविचलित भी है। सो मोटा-मोटी इस सप्ताह की टेबल में लगभग पिछले सप्ताह जैसीस्थिति है।इस सप्ताह के अनुमान में एनडीए की 263 ( इसमें भाजपा की 236 व सहयोगियों की 27) सीटों का अनुमान है तो एनडीए की सभीविरोधी पार्टियों का कुल अनुमान 272 सीटों का।

Exit mobile version