Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ओडिशा ट्रेन त्रासदी की जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची बालासोर

Odisha Train Accident :- बालासोर ट्रेन त्रासदी की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ओडिशा पहुंच गई है। फिलहाल सीबीआई ने इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सूत्रों के मुताबिक टीम सोमवार रात बालासोर पहुंची। सूत्र ने कहा, हमने अभी तक इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया है। हम घटना स्थल की जांच कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने रविवार को ट्रेन हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की थी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा था, जिस तरह से यह हादसा हुआ, हालात को देखते हुए और प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर रहा है। विपक्षी दल वैषणव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विपक्ष कई रिपोर्ट और ऑडिट का हवाला दे रहा है, जिसमें रेलवे की ओर से खामियों को उजागर किया गया है। ओडिशा ट्रेन त्रासदी में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए। (आईएएनएस)

Exit mobile version