Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ट्रंप से नहीं दबे जेलेंस्की!

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की की तू तू, मैं मैं के बाद दुनिया ट्रंप और जेलेंस्की के समर्थन और विरोध में बंटी है। ब्रिटेन, योरोपीय देश यूक्रेन, जेलेंस्की के समर्थन में खड़े हुए।इस बीच जेलेंस्की ने अमेरिका को धन्यवाद कहा है। हालांकि उनका अंदाज अमेरिका को चिढ़ाने वाला है। गौरतलब है कि व्हाइट हाउस को ओवल रूम में हुई तू तू, मैं मैं के दौरान उप राष्ट्रपति वेंस ने जेलेंस्की से सवालिया लहजे में कहा था, ‘क्या आपने कभी अमेरिका को धन्यवाद कहा है’? एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल पहले रूस से युद्ध छिड़ने के बाद जेलेंस्की अब तक 33 बार अमेरिका को धन्यवाद कह चुके हैं।

बहरहाल, ट्रंप व वेंस के साथ जेलेंस्की के तू तू, मैं मैं का रूस ने मजाक उड़ाया। उसने कहा कि जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा कूटनीतिक रूप से पूरी तरह विफल हो गई। इस बीच जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे हैं। वे वहां यूरोपीय देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बहरहाल, ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद अमेरिका’, ‘धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति’।

गौरतलब है कि ओवल ऑफिस में हुई इस बैठक में ट्रंप ने जेलेंस्की को अधिक आभारी होने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, आपको आभार जताना चाहिए’। उप राष्ट्रपति वेंस ने भी जेलेंस्की से पूछा, ‘क्या आपने एक बार भी धन्यवाद कहा है’? उन्होंने जेलेंस्की पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका सिर्फ यूक्रेन की रक्षा करने की कोशिश कर रहा है और इसे दोष देना अनुचित है।

बाद में एक अमेरिकी मीडिया समूह ने बताया कि रूस से साथ युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका को 33 बार सार्वजनिक रूप से धन्यवाद कहा है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपतियों, कांग्रेस, रक्षा कंपनियों और आम नागरिकों को भी समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। शुक्रवार को भी व्हाइट हाउस से जाने के कुछ ही मिनट बाद, जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की जरूरत है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं’।

Exit mobile version