Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तुर्की ने अचानक पूरे देश में Instagram पर लगाया बैन

Instagram

अंकारा। तुर्की ने अचानक ही पूरे देश में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर रोक लगा दी है। देश के सूचना प्रौद्योगिकी नियामक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी, लेकिन बैन का कोई कारण या अवधि नहीं बताई गई। इस बैन की वजह से इंस्टाग्राम (Instagram) का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है।

यह कदम तुर्की के संचार अधिकारी फहरेटिन अल्तुन की बुधवार को की गई टिप्पणी के बाद आया है। अल्तुन ने इंस्टाग्राम की आलोचना करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म ने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या पर शोक संदेशों को ब्लॉक कर दिया है।

अल्तुन ने एक्स पर लिखा कि यह सेंसरशिप है, पूरी तरह से। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम ने अपने इस कदम के लिए कोई नीतिगत उल्लंघन का हवाला नहीं दिया है। इंस्टाग्राम के पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (META.O) की ओर से अभी तक इस बैन या अल्तुन की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Read more: भारी बारिश के बाद केदारनाथ में फटा बादल,कहीं 2013 की त्रासदी फिर से तो नहीं…

Exit mobile version