Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत

Israeli Army Attack Rafah 20 Killed

गाजा। इजरायल की सेना ने दक्षिणी गाजा पट्टी के रफा शहर पर हमले किए, जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। फ़िलिस्तीनी इजरायल ने रफा (Rafah) में कम से कम चार आवासीय इमारतों को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को एक प्रेस बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने ‘रफा क्रॉसिंग के आसपास तैनात इजरायली सैनिकों (Israeli Soldiers) पर हमला किया’। Israel Army Attack

आईडीएफ (IDF) ने मंगलवार को कहा कि सैनिकों ने गाजा पट्टी (Gaza Patti) के दक्षिण में राफा शहर में ‘एक सटीक आतंकवाद विरोधी अभियान’ शुरू कर दिया है और गाजा में रफा क्रॉसिंग पर ‘परिचालन नियंत्रण’ हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस को सेना से नफरत और पाक से मोहब्बत: पीएम मोदी

इजरायल के हवाई हमले में 16 लोगों की मौत

Exit mobile version