Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कनाडा के नए पीएम के तीखे तेवर, ट्रंप को दी चुनौती

canada new pm

Canada, Mar 28 (ANI): Canada's Prime Minister Justin Trudeau attends a news conference at Rideau Cottage as efforts continue to help slow the spread of coronavirus disease (COVID-19) in Ottawa on Friday. (REUTERS Photo)

canada new pm : मार्क कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री पद की दौड़ जीत ली है। वह जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। कार्नी ऐसे समय में देश की कमान संभालेंगे जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओटावा के खिलाफ व्यापार युद्ध छेड़ा हुआ है। 

कनाडा के केन्द्रीय बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैण्ड के पूर्व गवर्नर ने रविवार को लिबरल पार्टी के नेतृत्व की प्रतियोगिता में तीन प्रतिद्वंद्वियों को भारी मतों से हराया। कार्नी ने अब तक किसी भी निर्वाचित पद पर कार्य नहीं किया है।

कार्नी आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और अगले आम चुनाव में लिबरल पार्टी का नेतृत्व करेंगे। (canada new pm)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 59 वर्षीय कार्नी ने अपने विजय भाषण के दौरान ज्यादातर समय ट्रंप पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमेरिकियों को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। हॉकी की तरह, व्यापार में भी, कनाडा जीतेगा।

बता दें यूएस प्रेसिडेंट लंबे समय से कनाडा को लेकर हमलावर रहे हैं। वह कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बता चुके हैं और इसके प्रधानमंत्री को राज्य का गर्वनर। (canada new pm)

ट्रंप ने ओटावा को अपनी इच्छा के अनुरूप झुकाने के लिए कनाडा से आयातित उत्पादों पर 25 टैरिफ लगाए, हालांकि फिर उन्होंने इनमें से कुछ पर रोक भी लगा दी।

कनाडा ने भी जवाबी टैरिफ लगाए। ट्रूडो ने अपने अमेरिकी समकक्ष पर देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। (canada new pm)

Also Read : रजनीकांत स्टारर ‘जेलर 2’ की शूटिंग का पहला दिन

हम उन्हें सफल नहीं होने दे सकते (canada new pm)

कार्नी ने अपने विजय भाषण में कहा कि ट्रंप ‘कनाडाई श्रमिकों, परिवारों और व्यवसायों पर हमला कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम उन्हें सफल नहीं होने दे सकते।

कार्नी के मुताबिक उनकी सरकार अमेरिकी आयातों पर टैरिफ तब तक जारी रखेगी ‘जब तक अमेरिकी हमें सम्मान नहीं देते। (canada new pm)

कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने के ट्रंप के दावे के जवाब में, कार्नी ने कहा, “कनाडा कभी भी किसी भी तरह से, अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा।

” उन्होंने कहा, “अमेरिकी हमारे संसाधन, हमारा पानी, हमारी ज़मीन, हमारा देश चाहते हैं।” उन्होंने कहा। “ये काले दिन हैं, एक ऐसे देश की ओर से थोपे गए काले दिन जिस पर हम अब भरोसा नहीं कर सकते।

लिबरल नेतृत्व की दौड़ जनवरी में शुरू हुई थी जब ट्रूडो ने लगभग एक दशक तक पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था। मतदाताओं के बीच गहरी अलोकप्रियता के कारण उन पर पद छोड़ने का बेहद दबाव था। लोग आवास संकट और बढ़ती कॉस्ट ऑफ लीविंग से निराश थे। 

ट्रूडो ने रविवार को अपनी लिबरल पार्टी को विदाई संबोधन के दौरान चेतावनी दी कि कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका से “अस्तित्व संबंधी चुनौती” और “आर्थिक संकट” का सामना करना पड़ रहा है। (canada new pm)

Exit mobile version