Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान में बारिश के कहर से 293 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले दो महीनों में मानसून की बारिश से उत्पन्न दुर्घटनाओं में कुल 293 लोग मारे गए हैं और 564 अन्य घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के अनुसार, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। प्राधिकरण ने बताया कि भारी बारिश के कारण देश भर में 19,572 घर, 39 पुल और कई स्कूल आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक लगभग 1,077 मवेशी भी मारे गए हैं।

Also Read : अनन्या पांडे के पालतू डॉग ‘फज’ ने दुनिया को कहा अलविदा

अधिकांश क्षति और हताहतों की सूचना पूर्वी पंजाब प्रांत से मिली, जहां मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) के कारण 112 लोगों की जान चली गई और 302 अन्य घायल हो गए। वहीं, उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 88 लोगों की मौत हो गई और 129 घायल हो गए। एजेंसी ने कहा कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

Exit mobile version