Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंडोनेशिया के सुलावेसी में भूस्खलन से 14 ग्रामीणों की मौत

Indonesia Landslide

जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) के सुलावेसी द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन (Landslide) से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने कहा कि दक्षिण सुलावेसी प्रांत के ताना तोराजा जिले में चार घर भूस्खलन में दब गए। Indonesia Landslide

शनिवार की आधी रात से लगातार हुई भारी बारिश (Heavy Rain) ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। मुहारी ने कहा कि बचावकर्मी अभी भी पहाड़ी दक्षिण मकाले गांव में एक लापता ग्रामीण की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, बिजली की कमी, क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण ताना तोराजा के ऊंचे इलाकों में सड़कें अवरुद्ध होने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

यह भी पढ़ें:

छिंदवाड़ा में कमल नाथ के घर पहुंची पुलिस

जेल में केजरीवाल से मिले सीएम भगवंत मान

Exit mobile version