Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

असम के सिलचर में हिंसक प्रदर्शन

बंगाल

गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित चार जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद अब असम में भी वक्‍फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा देखने को मिली है। वक्फ कानून में संशोधन करके बनाए गए नए कानून के खिलाफ रविवार को असम के कछार जिले में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। सिलचर शहर में स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया।

सिलचर के हिंसा प्रभावित इलाकों में चामरागुडम, बेरेंगा और ओल्‍ड लखीपुर रोड इलाके शामिल हैं। असल में वक्फ कानून के खिलाफ रविवार की सुबह रैली निकाली गई। रैली शुरू में शांतिपूर्ण रही। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखीं थी और वक्फ कानून को इस्लाम विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने की मांग कर रहे थे।

Also Read: मायावती ने बाबासाहेब को उनकी जयंती पर नमन किया

हालांकि थोड़ी देर बाद कुछ युवक रैली में शामिल हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। कछार के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ पर ‘उचित बल प्रयोग’ किया गया।

Pic Credit: ANI

Exit mobile version