Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आज लौट जाएंगे अमेरिकी उप राष्ट्रपति वेंस

जेडी वेंस

New Delhi, Apr 21 (ANI): U.S. Vice President JD Vance, Second Lady Usha Vance, and their children, dressed in traditional Indian attire, walk alongside Union Minister Ashwini Vaishnaw after arriving, at Palam airport, in New Delhi on Monday. (ANI Photo)

जयपुर/आगरा। भारत के चार दिन के दौरे पर आए अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार को आगरा पहुंचे और ताजमहल देखा। आगरा में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाईअड्डे पर उप राष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया। गौरतलब है कि वेंस जयपुर में ठहरे हैं लेकिन बुधवार को तीन घंटे के लिए आगरा गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे थे। तीनों बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहना हुआ था।

इससे पहले बुधवार को उनको जयपुर के सिटी पैलेस जाना था, लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया। दौरा रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले की वजह से यह फैसला लिया गया। इससे पहले बुधवार सुबह वेंस और उनके परिवार से आगरा में ताजमहल देखा। करीब तीन घंटे आगरा में बिताने के बाद वे जयपुर लौट आए। वे गुरुवार, 24 अप्रैल की सुबह साढ़े छह बजे वाशिंगटन रवाना होंगे।

Exit mobile version