Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका में नतीजे का दिन

नई दिल्ली। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। सुबह मतदान शुरू होने से पहले कई राज्यों में भारी बारिश हो रही थी। भारतीय समय के हिसाब से मंगलवार, पांच नवंबर की शाम को सात बजे के करीब मतदान शुरू हुआ और बुधवार, छह नवंबर को सुबह साढ़े चार बजे मतदान समाप्त होगा। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। शाम तक नतीजे आने लगेंगे। हालांकि सारे नतीजे आने में एक से से दो दिन का समय लग सकता है। ज्यादातर सर्वेक्षणों में कांटे की टक्कर बताई गई है।

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतवंशी कमला देवी हैरिस के बीच मुकाबला है। कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं। इस बार का अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव इतिहास बनाने वाला है। अगर कमला हैरिस जीतती हैं तो 236 साल के इतिहास में वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। दूसरी ओर अगर डोनाल्ड ट्रंप जीतते हैं तो 131 साल में कमबैक करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे। गौरतलब है कि वे 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रहे। उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को हराया था। वे नवंबर 2020 में हुए चुनाव में जो बाइडेन से हार गए थे। वे अगर जीतते हैं तो उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की दो महिला उम्मीदवारों को हराने का श्रेय मिलेगा।

बहरहाल, मंगलवार को मतदान शुरू होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ने अमेरिका के लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की। वैसे इस चुनाव में आठ करोड़ से ज्यादा लोग पहले ही वोट डाल चुके हैं। अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के कुल मतदाताओं में से करीब 40 फीसदी ने पोस्टल बैलेट से मत भेजा है या अर्ली वोटिंग की है। इससे पहले 2020 के चुनाव में 10 करोड़ लोगों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाले थे या अर्ली वोटिंग की थी। ऐसा कोरोना महामारी की वजह से हुआ था। बहरहाल, सबसे ज्यादा नॉर्थ कैरोलीना में 66 फीसदी अर्ली वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम आठ फीसदी अर्ली वोटिंग मिसौरी में हुई है।

ट्रंप ने चुनाव से पहले मिशिगन में अपनी आखिरी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मेरा मुकाबला कमला हैरिस से नहीं, बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी के शैतानी सिस्टम से है। ट्रम्प ने अपने समर्थकों से घरों से निकलने और वोट करने को कहा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती शुरू भी हो गई। न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों को तीन तीन वोट मिले। डिक्सविल नॉच में रात को वोटिंग शुरू हुई थी। वहां सिर्फ छह वोट डाले गए। वोटिंग शुरू होने के 12 मिनट बाद ही चुनाव नतीजे आ गए। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन छह में से चार मतदाता रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर्स थे। लेकिन उनमें से एक ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को वोट किया।

Exit mobile version