Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

युद्धविराम पर अमेरिका, रूस में सहमति नहीं

russia ukraine war

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्धविराम को लेकर अमेरिका और रूस के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही है। अमेरिका और रूस के बीच इस मसले पर सोमवार को बैठक हुई थी। इसे लेकर रूसी स्टेट मीडिया इंटरफैक्स ने मंगलवार को जानकारी दी, जिसमें बताया कि युद्धविराम को लेकर दोनों देश किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाए हैं। दोनों देशों के बीच 12 घंटे तक बातचीत हुई थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अमेरिका और रूस के बीच यह बैठक रियाद में हुई थी।

रूसी एजेंसी इंटरफैक्स ने रूसी फेडरेशन काउंसिल के डिफेंस और सिक्योरिटी कमेटी के डिप्टी चेयरमैन व्लादिमीर चिझोव के हवाले से बताया कि यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए कोई समझौता नहीं अपनाया गया। चिझोव ने कहा कि दोनों देशों की टीमें 12 घंटे बैठीं और ऐसा लगा कि साझा बयान पर सहमति बन जाएगी लेकिन यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए उस साझा बयान को नहीं अपनाया गया। क्रेमलिन प्रवक्ता डिमित्री पेस्कोव ने कहा कि युद्धविराम को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। अभी कई दौर की बैठकें और होंगी। उन्होंने कहा कि रियाद में अमेरिकी अधिकारियों से हुई बैठक को जो भी नतीजा निकला उसे दोनों देशों के राष्ट्रपतियों तक पहुंचा दिया गया है। अब दोनों देश इस पर विचार करेंगे। क्रेमलिन इस मुलाकात का ब्योरा सार्वजनिक नहीं करेगा।

पेस्कोव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘हम सिर्फ तकनीकी समझौतों की बात कर रहे हैं। फिलहाल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच डायरेक्ट बातचीत का कोई प्लान नहीं है। लेकिन अगर जरूरत पड़ती है, तो बातचीत तुरंत कराई जा सकती है’। पेस्कोव ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधि जुड़े रहेंगे, लेकिन अभी कुछ भी ठोस कह पाना मुश्किल है। गौरतल है कि राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच पहले एक दौर की बातचीत हो चुकी है।

Exit mobile version