Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सात साल बाद मिला विमान का मलबा

नई दिल्ली। वायु सेना के एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का मलबा करीब साढ़े सात साल बाद बंगाल की खाड़ी में मिला है। इसे समुद्र में करीब साढ़े तीन किलोमीटर की गहराई में खोजा गया है। भारतीय वायु सेना का एएन-32 विमान साल 2016 में एक मिशन के दौरान लापता हो गया था। उसमें 29 लोग सवार थे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी ने एक ऑटोनोमस अंडर वाटर व्हीकल से कुछ तस्वीरें ली थीं। इसकी जांच के बाद पता चला है कि चेन्नई के समुद्री तट से करीब 310 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में कुछ मलबा मिला है, जो वायु सेना के एएन-32 विमान का है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऑटोनोमस अंडर वाटर व्हीकल से जो तस्वीरें मिली हैं, वो वायु सेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 की ही लग रही हैं। दुर्घटना की जगह की तलाश के दौरान यह भी जानकारी सामने आई कि यहां पहले कोई विमान दुर्घटना नहीं हुई थी। इसलिए संभवत: यह मलबा 2016 में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायु सेना के विमान का ही है।

Exit mobile version