Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित, चुनाव में नहीं करेंगे प्रचार

सुशील कुमार मोदी

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कोई काम नहीं कर पाएंगे और नहीं किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर पाएंगे। वे पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बुधवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सार्वजनिक की।

सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

यह भी पढ़ें:

बिहार के बाहुबलियों की पत्नियां चुनाव लड़ रहीं

राजनीतिक परिवारों का बंटवारा निजी विवाद बना

Exit mobile version