Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी के मंत्री ने इंदिरा और कांग्रेस की तारीफ की

तिरुवनंतपुरम। केरल से भारतीय जनता पार्टी के पहले सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने भाजपा की चिर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और उसकी नेता इंदिरा गांधी की तारीफ की है। सुरेश गोली ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मदर ऑफ इंडिया बताया है। साथ ही केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कांग्रेस के के करुणाकरण और सीपीएम के ईके नयनार को अपना राजनीतिक गुरु बताया है। हालांकि उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि इसका कोई राजनीतिक अर्थ निकालने की जरुरत नहीं है।

केंद्रीय मंत्री की शपथ लेने के बाद केरल पहुंचने पर गोपी 12 जून को पुन्नकुन्नम स्थित के करुणाकरण के स्मारक स्थल मुरली मंदिरम गए थे। वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को मैं मदर ऑफ इंडिया मानता हूं। गोपी ने मीडिया से कहा- मैं अपने राजनीतिक गुरु को श्रद्धांजलि देने आया हूं। वो एक साहसी मुख्यमंत्री थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके दौरे का कोई राजनीतिक अर्थ न निकाला जाए।

गौरतलब है कि सुरेश गोपी त्रिशूर से भाजपा के सांसद हैं। दिलचस्प बात यह है कि त्रिशूर सीट पर करुणाकरण के बेटे के मुरलीधरन भी चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि वे तीसरे स्थान पर रहे। गोपी ने बताया कि नयनार और उनकी पत्नी शारदा टीचर की तरह ही उनके करुणाकरण और उनकी पत्नी कल्याणीकुट्टी अम्मा के साथ भी अच्छे संबंध थे। इसलिए वे कन्नूर में नयनार के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मिले। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि करुणाकरण को केरल में कांग्रेस का पिता बताना राज्य में पार्टी के संस्थापकों का अनादर नहीं है।

गौरतलब है कि सुरेश गोपी ने 2019 में भी मुरली मंदिरम जाने की इच्छा जताई थी। लेकिन तब उनकी बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने राजनीतिक कारणों से उन्हें जाने नहीं दिया था। पद्मजा हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं।

Exit mobile version