Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुनक सरकार में बड़ी फेरबदल

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी सरकार में बड़ी फेरबदल की है। उन्होंने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटा दिया है। पिछले कुछ दिनों से ब्रेवरमैन को लेकर कंजरवेटिव पार्टी के अंदर और नाराजगी बढ़ी थी और विपक्ष की ओर से भी दबाव बनाया जा रहा था। कहा जा रहा है कि सुएला ब्रेवरमैन द्वारा फिलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति पुलिस की रणनीति की आलोचना के बाद सुनक ने यह फैसला किया है।

ब्रेवरमैन की जगह जेम्स क्लेवरली को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा ऋषि सुनक ने एक और बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने क्लेवरली की जगह देश के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री बनाया है। जानकार सूत्रों का कहन है कि अगले कुछ दिन में सरकार में और बदलाव किए जा सकते हैं। ध्यान रहे अगले साल ब्रिटेन में चुनाव होने वाले हैं, जिसमें ऋषि सुनक के नेतृत्व की परीक्षा होनी है।

बहरहाल, सुएला ब्रेवरमैन ने पिछले हफ्ते शनिवार को हुए फिलस्तीन समर्थक मार्च को संभालने के पुलिस के तरीके पर निशाना साधते हुए एक लेख लिखा था, जिससे सुनक की मुश्किल बढ़ी थी। सुनक के आलोचकों ने कहा कि ब्रेवरमैन के रुख ने तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद की, जिससे सुनक पर कार्रवाई करने का दबाव पड़ा।

ऋषि सुनक की पार्टी के अंदर से ही कई दिनों से यह मांग उठ रही थी कि सुएला की बयानबाजी ब्रिटेन की मध्य पूर्व की नीति के खिलाफ है और वो अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश कर रही हैं। विपक्षी नेता वेट्टी कूपर ने हमला करते हुए मीडिया से कहा- गृह मंत्री बहुत जिम्मेदारी वाला पद है और सुएला इस काबिल नहीं हैं कि उन्हें इस पद पर रखा जाए। हालांकि इससे पहले पुलिस पर ब्रेवरमैन की टिप्पणी को सुनक के ऑफिस ने भी खारिज कर दिया था।

Exit mobile version