Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रदूषण, जयपुर शिफ्ट हुईं सोनिया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन बहुत खराब रही। दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा। दिवाली के दो दिन बाद 14 नवंबर को सुबह नौ बजे रियल टाइम एक्यूआई 360 से ज्यादा दर्ज किया गया। कई इलाकों में यह आंकड़ा चार सौ के पार पहुंच गया। इस बीच डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर शिफ्ट हो गई हैं।

डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को सलाह दी है कि जब तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आता है वे बेहतर हवा वाली जगह चली जाएं। गौरतलब है कि उनको अस्थमा की समस्या है और सांस लेने में परेशानी के चलते दो महीने पहले वे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुई थीं। पिछले साल भी सर्दियों में सोनिया गांधी दिल्ली से बाहर चली गई थीं। वे कुछ समय तक गोवा में रही थीं।

बहरहाल, दिवाली और उसके अगले दिन हुई आतिशबाजी के बाद से दिल्ली की हवा बहुत जहरीली हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के मुताबिक, आरके पुरम में मंगलवार को एक्यूआई 417, पंजाबी बाग में 430 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पाबंदी के बावजूद 12 और 13 नवंबर को पटाखे जलाए गए। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है।

गौरतलब है कि दिल्ली में नौ और 10 नवंबर को बारिश की वजह से हवा में प्रदूषण का स्तर 50 फीसदी कम हो गया था। इस वजह से दिवाली की सुबह यानी 12 नवंबर को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पिछले आठ साल में सबसे बेहतर थी। लेकिन दिवाली की रात हुई आतिशबाजी से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। हालांकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय लागू किए गए हैं।

Exit mobile version