Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अयोध्या की तरह गुजरात में हराएंगे

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में दावा करने के बाद अब गुजरात पहुंच कर दावा किया है कि अगले चुनाव में भाजपा को हराएंगे। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से अयोध्या में भाजपा को हराया उसी तरह से गुजरात में भी हराएंगे। राहुल गांधी ने भाजपा को हराने के लिए गुजरात के लोगों का समर्थन मांगा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी चंद घंटे के दौरे पर गुजरात पहुंचे थे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और पुतला जलाया।

राहुल गांधी ने गुजरात दौरे में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने गुजरात के लोगों से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा। राहुल ने कहा- चुनाव से पहले आप सोच सकते थे कि अयोध्या में बीजेपी हारेगी? आप सोच सकते थे कि पीएम मोदी इतनी मुश्किल से चुनाव जीतेंगे? जैसे ये अयोध्या में हारे हैं, वैसे ही अब गुजरात में भी हारेंगे। बस आपको डरना नहीं है। अगर गुजरात की जनता बिना डरे लड़ गई तो बीजेपी हारेगी।’

राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, लेकिन हार के डर से वाराणसी गए और वहां भी मुश्किल से जीते। अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा- जैसे बीजेपी ने अहमदाबाद में हमारे ऑफिस को तोड़़ा, वैसे ही अब हम इनकी सरकार को तोड़ेंगे। अगले चुनाव में हम इन्हें हराएंगे। गुजरात कांग्रेस में दो कमियां हैं। राहुल ने माना कि पिछला चुनाव कांग्रेस ठीक से नहीं लड़ी थी। उन्होंने कहा- रेस के घोड़े को शादी में और शादी के घोड़े को रेस में लगा दिया था। पिछले चुनावों में हमने भाजपा के खिलाफ ठीक से चुनाव नहीं लड़ा।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा- पीएम मोदी को कोई पसंद नहीं करता। सिर्फ लोग उनसे डरते हैं। वे जब खड़़े होते हैं तो सब लोग डर जाते हैं। एक आदमी के सामने पार्टी कार्यकर्ता की हवा निकल गई, आरएसएस की हवा निकल गई। लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं होता। कांग्रेस के किसी भी नेता के सामने कार्यकर्ता खड़ा हो सकता है। उन्होंने आगे कहा- जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो मैं सोच रहा था कि मोदी जी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया, इसमें अंबानी, अडानी तो दिखे, लेकिन कोई गरीब नहीं था।

राहुल के संक्षिप्त दौरे के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके पुतले जलाए। वे संसद में राहुल के कथित हिंदू विरोधी बयान का विरोध कर रहे थे। इससे पहले संसद में हिंदू धर्म पर बयान देने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो जुलाई को अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया था। इसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। झड़प में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए थे। राहुल इन्हीं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने अहमदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात में हाल में बड़े हादसों जैसे राजकोट गेम जोन अग्निकांड, वडोदरा हरणी लेक हादसा, मोरबी हादसा आदि के पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की।

Exit mobile version