Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने नीतीश पर साधा निशाना

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सूत्रधार नीतीश कुमार पर निशाना साधा। बिहार विधानसभा में मंगलवार को दिए भाषण को लेकर मोदी ने नीतीश पर हमला किया। उन्होंने नीतीश के बयान को भद्दा और गंदा बताया। इस बहाने मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भी हमला किया। बुधवार को मोदी ने मध्य प्रदेश में दमोह में जनसभा की और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुना में भी रैली की।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए बयान को भद्दा बताया। उन्होंने कहा- घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उन्होंने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें कीं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। नीतीश पर हमला करते हुए मोदी ने कहा-उन्हें कोई शर्म नहीं। कितना नीचे गिरेंगे। दुनिया में देश का अपमान करा रहे हैं। हालांकि विवाद के बाद बुधवार को नीतीश ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुना की रैली कहा- विपक्षी अलायंस एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या? गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने बिहार विधानसभा में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण पर बोलते समय शादीशुदा जोड़े के यौन सम्बंधों पर ऐसा अमर्यादित बयान दिया, जिसे लेकर महिला विधायक भी झेंप गईं।

गुना की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। बिजली, सड़क, पानी, रोजगार, गरीबों के घर लापता थे। विकास भी लापता था। कांग्रेस राज में नौजवानों का भविष्य लापता था, किसानों का कल्याण लापता था। मोदी ने कहा- जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां हर योजना पर रोड़े अटकाती है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब एमपी की बीजेपी सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था। उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं।

Exit mobile version