Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सांसदों के सहायकों के संसद में जाने पर रोक

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध लगने की घटना के बाद बड़ा फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक के बाद सांसदों के निजी सहायकों के संसद में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक दर्शकों का संसद में प्रवेश भी निलंबित कर दिया गया है। सांसदों के निजी सहायकों और दर्शकों के संसद में प्रवेश को लेकर रोक कब तक जारी रहेगी, इस पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि संसद में किसी भी दर्शक के प्रवेश की प्रक्रिया बेहद सख्‍त है। कोरोना वायरस की महामारी के बाद बनी नई व्यवस्था में पत्रकारों के लिए भी संसद में प्रवेश की प्रक्रिया को बहुत मुश्किल कर लिया गया है। आम लोगों के लिए सांसद के दस्तखत वाली चिट्ठी से पास बनता है और उसके बाद तीन स्तर पर शारीरिक जांच के बाद दर्शकों को अंदर जाने की इजाजत दी जाती है। तभी हैरान की बात है कि किस तरह से चार लोग स्मोक गन लेकर संसद के अंदर चले गए।

Exit mobile version