Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

निपाह वायरस से दो की मौत

तिरूवनंतपुरम। केरल में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। इसके बाद केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों की एक टीम केरल भेजी है। उधर राज्य सरकार ने निपाह वायरस के केसेज पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। खबरों के मुताबिक निपाह वायरस से हुई दोनों मौतें कोझिकोड जिले में हुई हैं। पहली मौत 30 अगस्त को और दूसरी मौत सोमवार यानी 11 सितंबर को हुई। यह वायरस जानवरों से इंसान में और फिर इंसान से इंसान में बहुत आसानी से फैलता है।

दोनों मौतों की पुष्टि करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने और निपाह वायरस से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है। बताया जा रहा है कि कोझिकोड जिले में दो लोगों की अप्राकृतिक मौत का पता चलने के बाद पांच सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए थे।

जांच के लिए पुणे भेजे गए पांच में से एक सैंपल मृतक का था, तो चार उसके संबंधियों के हैं। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इन दो लोगों की मौत के बाद सोमवार को अलर्ट भी जारी किया और कंट्रोल रूम बनाया। गौरतलब है कि केरल के कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत के मामले सामने आए थे। दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड में ही सामने आया था। इन दो मौतों के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कोझिकोड जिला पहुंचीं और एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसके बाद उन्होंने बताया कि सरकार सभी ऐहतियाती कदम उठा रही है।

केरल सरकार ने कोझिकोड में एक कंट्रोल रूम भी बना दिया है। लोगों को ऐहतियात के तौर पर मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहली मौत एक प्राइवेट अस्पताल में हुई थी। मृतक के बच्चों, भाई और उसके रिश्तेदारों का बुखार से पीड़ित होने के कारण इलाज किया जा रहा है। वीना जॉर्ज  ने कहा कि अस्पताल में कई लोग आए थे और मृतक या उसके परिजन के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि सरकार दो लोगों की मौत को गंभीरता से ले रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी मौत का कारण निपाह वायरस का संक्रमण होने के संदेह के चलते जिले में अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री  सीएम ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है। जो लोग दोनों के संपर्क में थे, उनका पता लगाया जा रहा है और उनका इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version