Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केरल में निपाह का दायरा बढ़ा

तिरूवनंतपुरम। केरल में निपाह वायरस की जांच का दायरा बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की संख्या बढ़ कर एक हजार से ज्यादा हो गई है। हालांकि संक्रमितों की संख्या छह है, जिनमें से दो की मृत्यु हो गई है और चार एक्टिव केस हैं। इसे देखते हुए कोझिकोड में सभी स्कूल-कॉलेज और ट्यूशन सेंटर्स को 24 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहां 14 सितंबर से ही शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं।

दूसरी तरफ निपाह वायरस से संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या 1,008 हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों में 327 स्वास्थ्यकर्मी हैं। कोझिकोड जिले के बाहर संक्रमितों के संपर्क में 29 लोग आए हैं। इनमें मलप्पुरम के 22, वायनाड के एक और कन्नूर-त्रिशूर जिले के तीन-तीन लोगों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।

गौरतलब है कि कोझिकोड में निपाह वायरस से 30 अगस्त को पहली और 11 सितंबर को दूसरी मौत हुई थी। 30 अगस्त को मृतक के अंतिम संस्कार में 17 लोग शामिल हुए थे। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि टेस्ट के लिए भेजे गए 11 सैंपल के नतीजे निगेटिव आए हैं। अभी मेडिकल कॉलेज में 21 लोग आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता उन लोगों का पता लगाना है जो पॉजिटिव पाए गए अंतिम व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

Exit mobile version