Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने वीडियो जारी कर दिया जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के मसले पर एक वीडियो जारी किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके ऊपर आरोप लगाया था कि उन्होंने मणिपुर में आग लगाई। इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा ने मणिपुर में आग लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहते हैं और इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

राहुल ने वीडियो में कहा कि बीजेपी-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है, सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे। सारे देश को जला देंगे। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को जारी इस वीडियो में राहुल ने कहा है- प्रधानमंत्री मोदी जी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वो मणिपुर के बारे में कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मणिपुर से लेना-देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।

राहुल गांधी ने वीडियो में आगे कहा है- बीजेपी-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है, सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे। सारे देश को जला देंगे। गौरतलब है कि पिछले 19 साल में ऐसा पहली बार है जब राहुल गांधी संसद के सत्र में नहीं हैं। मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में दोषी करार दिए जाने और सजा के ऐलान के बाद से उनकी सांसदी चली गई है। इसलिए उन्होंने वीडियो के जरिए जवाब दिया है।

Exit mobile version