Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पोस्टमार्टम के बाद माफिया अंसारी का शव गाजीपुर रवाना

गाजीपुर के लिए रवाना

बांदा। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद शुक्रवार को उसका शव लेकर काफिला गाजीपुर (Convoy Ghazipur) के लिए रवाना हो गया है। शव को लाने की तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थीं। उनका बेटा उमर इस दौरान मौजूद रहा। अब्बास की पत्नी निखत भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची हैं। Mukhtar Ansari Dead Body

बताया जा रहा है कि नमाज के बाद शव शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक होगा। परिवार को शव मिलने के बाद 26 वाहनों का काफिला पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के लिए निकल गया है। बांदा, चित्रकूट और वाराणसी होते हुए मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा। जेल में बंद दूसरे बेटे अब्बास अंसारी की तरफ से पेरोल की अर्जी को हाईकोर्ट ने सुनने से मना कर दिया है।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई थी। परिजनों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, परिवार का गाजीपुर जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान है। वहीं पर मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही है। जिले में भारी सुरक्षा-व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें:

आलिया भट्ट ने होप गाला इवेंट किया होस्ट

दमोह के पूर्व और मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा में शामिल

Exit mobile version