Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हमास के 60 कमांडरों को मार गिराने का दावा

ASHKELON Oct. 8, 2023 (Xinhua) -- People get down on the ground to avoid shrapnel damage in Ashkelon, southern Israel, Oct. 7, 2023. UNI PHOTO-AK3F

तेल अवीव। इजराइल पर हमास के हमले के बाद इजराइल ने जवाबी हमले में हमास के अनेक बड़े कमांडरों को मार चुका है। उत्तरी गाजा में हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई के बीच इजराइल ने बताया कि सात अक्टूबर से लेकर अब तक सेना ने हमास के करीब 60 नेताओं और कमांडरों को मार गिराया है। यह भी बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने गाजा में हमास के चीफ याह्या सिनवार को उसके बंकर में अलग-थलग कर दिया है। वो बंकर के बाहर की दुनिया से पूरी तरह से कट चुका है।

इजराइल-हमास जंग के 34वें दिन इजराइली सेना ने बताया कि जमीनी ऑपरेशन की शुरुआत से वो अब तक 130 सुरंगों को तबाह कर चुकी है। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक, सीरिया में ईरान समर्थित ग्रुप से जुड़े 12 लोग गुरुवार को पूर्वी शहर डेर एजोर पर अमेरिकी हमले में मारे गए। दूसरी ओर, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि जंग के बाद गाजा को वेस्ट बैंक के साथ मिला देने चाहिए, जिससे वहां फिलस्तीनियों की सरकार बन पाए। गाजा में भी वेस्ट बैंक की तरह फिलिस्तीनियों को साथ लाकर अथॉरिटी तय की जानी चाहिए।

इस बीच, मंगलवार को जापान की राजधानी टोक्यो में जी-सात देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक मीटिंग के बाद जारी बयान में इन देशों ने सीजफायर शब्द से भी परहेज किया। इसकी जगह ‘मानवता के लिए कुछ वक्त रुकने’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया। दूसरी तरफ, व्हाइट हाउस ने एक बार फिर इजराइल को गाजा पर कब्जे से बचने की सलाह दी है। इसके पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन यही बात कह चुके हैं।

Exit mobile version