Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इजराइली बंधकों को छुड़ाने का प्रयास

तेल अवीव। इजराइल की फौज गाजा में जमीनी कार्रवाई कर रही है और इस बीच इजराइल के बंधकों को छुड़ाने की कोशिश भी तेज हो गई है। सैन्य कार्रवाई से अभी तक बंधकों को नहीं छुड़ाया जा सका है। तभी कहा जा रहा है कि समझौते के जरिए कुछ बंधकों को छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कतर इस मामले में हमास के साथ मध्यस्थता कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कतर इस मामले में इजराइल और हमास से बातचीत कर रहा है।

बताया जा रहा है कि कतर की कोशिश एक-दो दिन के लिए युद्ध रूकवाने की ताकि इस दौरान कुछ बंधकों को छुड़ाया जा सके है। संभव है कि इस दौरान 15 बंधकों को रिहा किया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक- कतर के अलावा अमेरिका भी इस बातचीत का हिस्सा है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इस बीच, इजराइली सेना ने हमास के लिए हथियार बनाने वाले कमांडर मुहसिन अबू जिना को मार गिराया है।

दूसरी ओर खबर है कि फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ है। उनके काफिले पर गोलीबारी हुई है। इसमें उनका एक बॉडीगार्ड मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला वेस्ट बैंक में हुआ। वहीं, तुर्किये न्यूजपेपर के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी ‘सन्स ऑफ अबू जंदल’ नाम के संगठन ने ली है। हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें गोली लगने के बाद बॉडीगार्ड जमीन पर गिरता दिख रहा है।

 

Exit mobile version