Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कनाडा के आरोपों पर दुनिया चिंतित

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों को दुनिया ने गंभीरता से लिया है और इस पर चिंता व्यक्त की है। गौरतलब है कि ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक एक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है। इसे लेकर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, एनएससी के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा है- निश्चित रूप से राष्ट्रपति इन गंभीर आरोपों के प्रति सचेत हैं और ये बहुत ही गंभीर आरोप हैं। और हम इसकी जांच के लिए कनाडा के प्रयासों का समर्थन करते हैं।

जॉन किर्बी ने अमेरिकी चैनल ‘सीएनएन’ से कहा- हमारा मानना है कि इस सिलसिले में पूरी तरह से पारदर्शी व्यापक जांच सही दृष्टिकोण है, ताकि हम सब जान सकें कि वास्तव में क्या हुआ था और निश्चित रूप से, हम भारत को इसमें सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ इस आरोप को लेकर काफी गंभीर है।

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- हमारा मानना है कि सभी देशों को संप्रभुता और कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए। हम इस मामले में अपने साझेदारों से संपर्क में हैं। हमने भारत में सीनियर लेवल पर अपनी चिंता जाहिर की है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से बुधवार को पत्रकारों ने पूछा कि क्या अब उन्हें नरेंद्र मोदी को ‘द बॉस’ कहने के लिए अफसोस है? इस पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा- थोड़ा सब्र रखिए। जब पीएम मोदी यहां आए थे तो भारतीय मूल के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया था। यही देखते हुए मैंने ये बात कही थी। मैंने पीएम मोदी का स्वागत वैसा ही किया था जैसा हम बाकी मेहमानों का करते हैं।

Exit mobile version