Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका की सैन्य मदद इजराइल पहुंची

तेल अवीव। अमेरिका ने एक बार फिर इजराइल के साथ अपने को खड़ा बताते हुए कहा है कि वह इजराइल को मिलने वाली मदद दोगुनी करेगी। इस बीच मंगलवार की रात को अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन हथियार और गोला-बारूद के साथ इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली।

बाइडेन ने मंगलवार देर रात व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका इजराइल के साथ है। बाइडेन ने कहा- इजराइल में एक हजार लोगों की अमानवीय तरह से हत्याएं की गई हैं। इनमें 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए। इजराइल में नरसंहार हुआ है। इजराइल को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है। इसके साथ ही उन्होंने इजराइल के लिए मदद को दोगुना करने की घोषणा की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- यह आतंकवाद है, लेकिन दुख की बात है कि यहूदी लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बुधवार को इजराइल रवाना होंगे। वे गुरुवार को इजराइल पहुंच सकते हैं।

दूसरी तरफ, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पहली बार जंग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा- यह युद्ध अमेरिकी विदेश नीति की विफलता है। अमेरिका फिलस्तीनियों के हित को नजरअंदाज कर रहा है। उधर चीन ने भी हमास और इजराइल दोनों से तत्काल युद्धविराम करने की अपील की है। चीन ने यह भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को फिलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय आधार पर मदद भेजनी चाहिए।

Exit mobile version