Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लेबनान से मोर्चा खोलेगा इजराइल

गंगा आरती

तेल अवीव। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सलाह के बावजूद ऐसा लग रह है कि इजराइल युद्ध का दूसरा मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहा है। लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर सबसे बड़े शहरों में से एक किर्यत शमोना से वहां के 20 हजार से अधिक निवासियों को इजराइल निकालेगा। इजराइल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इस आधार पर यह कहा जा रहा है कि जल्दी ही इजराइल की सेना गाजा में प्रवेश करेगी और उसके साथ ही लेबनान के साथ भी इजराइल की जंग शुरू हो सकती है।

एक दिन पहले किर्यत शमोना और आसपास के सीमा क्षेत्र में भारी गोलीबारी हुई थी। गौरतलब है कि 14 दिन पहले इजराइल और हमास में युद्ध शुरू के बाद से इजरायल-लेबनान सीमा पर लगातार झड़पें हो रही हैं। हिजबुल्ला की ओर से हमला किया जा रहा है। इसे देखते हुए इजरायल ने पहले ही सीमा से सटे कुछ क्षेत्रों को क्लोज्ड मिलिट्री जोन घोषित कर दिया था। अब पूर्वी गैलील क्षेत्र की पहाड़ियों से सबसे बड़ी निकासी हो रही है।

लेबनान की सेना के मुताबिक गुरुवार को किर्यत शमोना के सीमा पार एक क्षेत्र में इजरायली गोलीबारी में एक पत्रकार की मौत हो गई। इस क्षेत्र में इजरायली सेना और लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ग्रुप के बीच एक-दूसरे पर भारी गोलीबारी की गई है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा- हम फिर से पुष्टि करते हैं कि हमारे देश की सुरक्षा पर हमला या नागरिकों की हत्या के बिना प्रतिक्रिया नहीं करेंगे। इस बीच इजरायली रक्षा बलों, आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा- इस तरह की निकासी, जो कि उत्तरी सीमा पर कई शहरों में पहले ही की जा चुकी है, आईडीएफ को आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन फ्रीडम को विस्तार देने की इजाजत देती है।

Exit mobile version