Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

24 घंटे में गाजा खाली करो!

तेल अवीव। हमास के हमले के बाद से गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहे इजराइल ने अब जमीनी हमले की तैयारी की है और उससे पहले उसने गाजा के लोगों को 24 घंटे में दूसरी जगह चले जाने का अल्टीमेटम दिया है। इजरायली सेना ने गाजा पर पर्चे गिराए हैं, जिसमें लिखा है- 24 घंटे में गाजा में रहने वाले फिलस्तीनी वहां से हट जाएं। इजराइल ने कहा है कि गाजा के लोग उसके दुश्मन नहीं हैं वह केवल हमास का खात्मा करना चाहता है। कहा गया है कि वह हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जमीनी हमला करेगा। इस बीच शुक्रवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। गुरुवार को वे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिले थे।

इस बीच इजरायल के आदेश के बाद अब गाजा पट्टी में रहने वाले मजबूरन अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगह जाने लगे हैं। हालांकि हमास ने वहां के लोगों से कहा है कि वे अपनी जगह छोड़कर कहीं न जाएं, जहां हैं वहीं बने रहें। इसके बावजूद लोग इजराइल की ओर से ज्यादा बड़े हमले और खास कर जमीनी हमला होने की आशंका के चलते दक्षिण में शिफ्ट होने के लिए अपना घर छोड़ना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि जमीनी जंग छिड़ी तो उस दौरान बड़ी संख्या में लोग मारे जा सकते हैं। गाजा के लोगों को 24 घंटे में जगह छोड़ने का अल्टीमेटम देने के तुरंत बाद सीमा पर बड़ी संख्या में इजराइल के टैंक पहुंच गए।

गौरतलब है कि पिछले शनिवार यानी सात अक्टूबर को हमास के अचानक हुए हमले के बाद इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है। उसके हमले में करीब डेढ़ हजार लोग गाटा पट्टी में मारे गए हैं, जबकि इजराइल की धरती पर डेढ़ हजार से ज्यादा हमास के लड़ाके मारे गए हैं। कुल मिला कर इस जंग में सात दिन में चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हमले के दो दिन के बाद नौ अक्टूबर को इजराइल ने गाजा पट्टी की घेराबंदी करके पानी, बिजली और खाने-पीने की चीजों की आपूर्ति बंद कर दी थी। उसकी वजह से पूरे इलाके में बिजली ठप्प है और लोग खाने-पीने की चीजें के लिए तरस रहे हैं।

इजराइल के एक लाख सैनिकों ने गाजा पट्टी को घेरा है और इसके अलावा तीन लाख रिजर्व फोर्स और टैंक तैयार किए हैं। गाजा की तरफ टैंकों को तैनात किया जा रहा है। इजरायल ने गाजा में घुसकर हमास को खात्म करने की बात कही है। माना जा रहा है कि इजरायल जल्दी ही जमीनी हमले शुरू करेगा। इस बीच हमास ने बताया है कि गाजा पर की गई इजराइल के हवाई हमले में 13 इजराइलियों की मौत हुई है। ये उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें हमास ने सात अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बना लिया था।

Exit mobile version