तेल अवीव। अमेरिका और यूरोपीय देश हमास के साथ जंग में इजराइल का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अमेरिका नहीं चाहता है कि इजराइल अभी लेबनान के साथ मोर्चा खोले और अमेरिका यह भी नहीं चाहता है कि इजराइल अभी गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू करे। अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने इजराइल से अपील की है जब तक बंधकों को नहीं छुड़ा लिया जाता तब तक वो गाजा में अपने जमीनी ऑपरेशन को कुछ और समय के लिए टाल दे। इस बीच खबर है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजराइल दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहले ही इजराइल का दौरा कर चुके हैं।
इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक सात अक्टूबर से चल रही जंग में डेढ़ दर्जन से ज्यादा पत्रकार मारे गए हैं। गाजा सिटी में रविवार को इजराइल के हवाई हमले में रोश्दी सैराज नाम के पत्रकार की मौत हो गई। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक गाजा में सात अक्टूबर के बाद से अब तक कुल 19 पत्रकार मारे गए हैं। ये सभी फिलस्तीनी मूल के थे। ‘कमेटी टु प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ ने भी सैराज के मारे जाने की पुष्टि की है। कुछ दिन पहले न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के एक वीडियो जर्नलिस्ट की मौत हो गई थी।