Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका सैन्य मदद देगा, हिजबुल्ला ने धमकी दी

तेल अवीव। हमास के हमले के बाद अमेरिका ने इजराइल की सैन्य मदद का वादा किया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद अपने तमाम रक्ष सलाहकारों और अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। उसके बाद अमरेकी बेड़ा समुद्र में आगे बढ़ रहा है। उसे इजराइल के करीब पहुंचने को कहा गया है। इस बीच लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने अमेरिका को धमकी दी है। उसने कहा है- अमेरिका ने अगर सीधे तौर पर जंग में दखल दिया तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर देंगे। फिलिस्तीन यूक्रेन नहीं है।

इस बीच खबर है कि अमेरिका ने इजराइल के लिए सैन्य मदद रवाना कर दी है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है- मदद के लिए हमारे जहाज और लड़ाकू विमान इजराइल की तरफ बढ़ रहे हैं। हमने यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर को अलर्ट कर दिया है। अमेरिका के अलावा दूसरे कई देशों ने भी अलग अलग तरह से इजराइल की मदद शुरू कर दी है। खबर है कि ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ने फिलस्तीन को दी जाने वाली मदद बंद कर दी है।

Exit mobile version