Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

rajiv kumar

Lok Sabha Election 2024 Schedule

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बीच सुरक्षा खतरे को देखते हुए देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। खुफिया ब्यूरो यानी आईबी की खुफिया रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने मंगलवार को राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, सीआरपीएफ को 40-45 कर्मियों की टुकड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते संभावित खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद सीआरपीएफ के कमांडो हर वक्त राजीव कुमार की सुरक्षा में रहेंगे। गौरतलब है कि राजीव कुमार ने 12 मई 2022 को भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला था। इससे पहले सितंबर 2020 में वे चुनाव आयुक्त बने थे। किसी मुख्य चुनाव आयुक्त को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने का यह पहला मामला है। अब राजीव कुमार की सुरक्षा में सीआरपीएफ कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे।

Exit mobile version