Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कनाडा से व्यापार वार्ता स्थगित

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच प्रस्तावित व्यापार वार्ता स्थगित हो गई है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि कनाडा के साथ होने वाली व्यापारिक वार्ता उसने रोक दी है। इसके एक दिन बाद शनिवार को खबर आई है कि कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने अक्टूबर में प्रस्तावित भारत के साथ अपने ट्रेड मिशन को स्थगित कर दिया है। एक जानकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से वार्ता में कनाडा में चल रही चरमपंथी गतिविधियों को लेकर सख्त रुख दिखाया था। गौरतलब है कि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की ओर से लगातार भारत विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं।

बहरहाल, बताया जा रहा है कि कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने बिना कोई कारण बताए अगले महीने का अपना ट्रेड मिशन स्थगित करने की जानकारी दी है। इससे पहले शुक्रवार को भारत ने कहा कि उसने कनाडा के साथ व्यापार को लेकर चर्चा रोक दी है। कनाडा ने इस महीने की शुरुआत में इसी तरह की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि जायजा लेने के लिए इस तरह के ठहराव की आवश्यकता है। करीब चार महीने पहले ही दोनों देशों ने कहा था कि इस साल एक प्रारंभिक व्यापार समझौते पर मुहर लगाने का लक्ष्य है।

Exit mobile version