Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और इसके नौ मार्च तक चलने की संभावना है। पारंपरिक रूप से साल का पहला सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होता है। इस साल लोकसभा के चुनाव होने हैं इसलिए राष्ट्रपति का अभिभाषण बहुत अहम होगा। उसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों की चर्चा होगी। इस साल का बजट अंतरिम बजट होगा फिर भी कुछ बड़ी बातों की घोषणा संभव है।

बहरहाल, बताया जा रहा है कि 31 जनवरी को सत्र शुरू होगा और एक फरवरी को केंद्र सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। हालांकि, पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पेश करेगी। गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। इससे पहले 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनावों का एलान हुआ था और 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था। 23 मई को वोटों की गिनती हुई थी।

Exit mobile version