Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा

Lok Sabha election Jammu Kashmir

Lok Sabha election Jammu Kashmir

चंडीगढ़। भाजपा की शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के साथ बातचीत बेनतीजा रही। इसके बाद भाजपा ने मंगलवार को पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को होने वाले चुनाव में अकेले लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि भाजपा ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। Punjab Lok Sabha Election

उन्होंने कहा हमने लोगों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले का उद्देश्य पंजाब (Punjab) के युवाओं, किसानों, व्यापारियों और पिछड़े वर्गों का भविष्य उज्ज्वल बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में पंजाब के लिए किए गए कार्य स्पष्ट हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने कहा पिछले 10 वर्षों में, पंजाब के किसानों की उपज का हर दाना खरीदा गया है। उचित एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) एक सप्ताह के भीतर किसानों के बैंक खातों (Bank Account) में भेज दिया गया है। पंजाब एक सुरक्षित और संरक्षित सीमावर्ती राज्य है और मुझे यकीन है कि लोग 1 जून के चुनाव में भाजपा का समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ें:

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंची कंगना रनौत

नीतीश के सभी उम्मीदवार घोषित

Exit mobile version