Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बुधवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों चम्पत राय, नृपेंद्र मिश्रा और अन्य साधु संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। चम्पत राय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि ट्रस्ट के निवेदन पर पीएम ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और कार्यक्रम में आने की हामी भर दी। बाद में मोदी ने भी सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी।

चम्पत राय ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को दोपहर साढ़े 12 बजे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया- जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण समिति और इसके लिए बने ट्रस्ट की ओर से पहले ही बताया गया था कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के 22 जनवरी को होगी और प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मकर संक्रांति के दिन से ही शुरू हो जाएगा और 10 दिन तक चलेगा। इसमें देश भर के साधु संत हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version