मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के एक दिन बाद शनिवार को मुंबई में तीन और एफआईआर दर्ज किए गए हैं। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तीन नए केस दर्ज हुए हैं। ये तीनों केस महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान से जुड़े हैं।
मुंबई पुलिस की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज करवाई है, जबकि बाकी दोनों मुकदमे नासिक के दो अलग अलग कारोबारियों ने दर्ज कराए हैं।
कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई, संजय राउत ने दी सुरक्षा की सलाह
इससे पहले इस मामले मामले में दायर केस में मुंबई पुलिस कुणाल कामरा से पूछताछ के लिए दो समन जारी कर चुकी है। दूसरी ओर महाराष्ट्र विधान परिषद में भी कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच उद्धव ठाकरे की शिव सेना के सांसद संजय राउत ने कहा है, ‘जिस तरह भाजपा सांसद कंगना रनोट को शिव सेना से टकराव के बाद सुरक्षा दी गई थी, वैसी ही सुरक्षा कुणाल को भी दी जानी चाहिए’।
राउत ने मुंबई में कहा, ‘मैंने कुणाल कामरा से बोला है कि वो कानून का सामना करें, भागे नहीं। मुंबई पुलिस निष्पक्ष है। कुणाल देश के नागरिक और कलाकार हैं, कोई आतंकवादी नहीं हैं’। गौरतलब है कि कुणाल को शुक्रवार को मद्रास हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।
Also Read: गेम और गैम्बलिंग