Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में तीन लापता लोगों को आतंकियों ने मारा

jammu kashmir encounter

श्रीनगर। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि तीन लापता लोग, जिनके शव मिले हैं उन्हें आतंकवादियों ने मारा है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को तीन नागरिकों के शव मिले, जिनमें एक 14 साल की किशोर भी शामिल है। ये लोग तीन दिन पहले ही आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में लापता हुए थे। बताया गया है कि योगेश सिंह, दर्शन सिंह और नाबालिग किशोर वरुण सिंह बुधवार शाम को बिलावर कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी वे लापता हो गए। बाद में उनमें से एक ने फोन पर संपर्क करके कहा था कि वे लौटते समय रास्ता भटक गए हैं। शनिवार को तीनों के शव बरामद हुए।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने तीन लोगों की हत्या को गहरी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि कठुआ जिले से शांत माहौल को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मल्हार इलाके में जिन तीन नागरिकों के शव मिले हैं उनकी हत्या आतंकवादियों ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘कठुआ जिले से बानी इलाके में आतंकवादियों द्वारा तीन युवाओं की बर्बर हत्या बहुत दुखद और चिंताजनक है। ऐसा लग रहा है, जैसे इस इलाके में शांति का माहौल बिगाड़ने की गहरी साजिश हो रही है’।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आरएस पठानिया ने भी इन तीनों की हत्या का आरोप आतंकवादियों पर लगाया है। इसे ‘नृशंस हत्या’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘पहली नजर में और सबूतों से भी पता चलता है कि यह पूरा सामूहिक हत्याकांड आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया गया था’। उन्होंने कहा, ‘एक बात मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है’।

Exit mobile version