Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा अध्यक्ष के चुनाव में हो सकती है देरी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव में और देरी हो सकती है। पहले कहा जा रहा था कि होली से पहले भाजपा के नए अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि अप्रैल तक यह मामला टल सकता है। यानी पार्टी को नया अध्यक्ष अप्रैल में ही मिलेगा। कहा जा रहा है कि राज्यों में हो रहे संगठन चुनावों में देरी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की वजह से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी हो रही है।

गौरतलब है कि 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होने वाली है। यह भी कहा जा रहा है कि राज्यों में संगठन चुनाव में देरी हो रही है। पिछले दिनों बिहार में निए अध्यक्ष नियुक्त हुए लेकिन झारखंड में अभी चुनाव नहीं हुए हैं। भाजपा के संविधान के मुताबिक आधे राज्यों में चुनाव के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है, जबकि अभी तक सिर्फ 12 राज्यों में ही यह प्रक्रिया पूरी हो सकी है। अभी कुछ और राज्यों में अगले दो हफ्ते में चुनाव होगा।

उधर बेंगलुरु में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होने वाली है। इसमें आरएसएस के सभी पदाधिकारियों के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी हिस्सा लेंगे। कुल डेढ़ हजार से ज्यादा प्रतिनिधि इसमें मौजूद रहेंगे। इस बैठक के लिए आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी 17 मार्चसे ही बेंगलुरु पहुंचने लगेंगे। इसलिए भाजपा के नेतृत्व को इंतजार करना होगा।

Exit mobile version