Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एचएमपीवी के संक्रमितों की संख्या 14 हुई

HMPV Virus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस जैसे लक्षण वाले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी एचएमपीवी के मामलों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई है। शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक एक नए मामले सामने आए। राजस्थान के बारां में एक छह महीने की बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित मिली है। उधर गुजरात के अहमदाबाद में नौ महीने के बच्चे में एचएमपीवी का संक्रमण मिला है। इससे पहले गुरुवार को तीन केस मिले थे। इनमें लखनऊ में 60 साल की महिला, गुजरात के अहमदाबाद में 80 साल का बुजुर्ग और हिम्मतनगर में सात साल का बच्चा शामिल है। तीनों का इलाज चल रहा है।

इस बीच एचएमपीवी के संक्रमण के मामले बढ़ने पर कई राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है। खास कर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों में, जहां ज्यादा केसेज मिले हैं। हालांकि सरकार ने साफ किया है कि इनसे घबराने की जरुरत नहीं है। एचएमपीवी के संक्रमितों में कोविड 19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन यह उस तरह से खतरनाक है। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें दो साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। तभी केंद्र ने राज्यों को सावधानी बरतने और इस किस्म के केसेज पर नजर रखने को कहा है।

Exit mobile version