Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट दी

राज्यपाल

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित कई इलाकों में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। गृह मंत्री ने हालात के बारे में जानकारी ली है। इस बीच राज्यपाल बोस ने राज्य सरकार को मुर्शिदाबाद, मालदा और दक्षिण 24 परगना जिलों के संवेदनशील इलाकों में हिंसा के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Also Read: भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के विचारों को सबको अपनाना चाहिए: चिराग पासवान

राज्यपाल बोस और शुभेंदु अधिकारी का बंगाल में हिंसक प्रदर्शनों पर कड़ा बयान

राजभवन की ओर से जारी वीडियो में बोस ने कहा है, ‘सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित नहीं किया जा सकता और विरोध के नाम पर लोगों के जीवन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उन उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो सोचते हैं कि वे कानून को अपने हाथ में ले सकते हैं’। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हिंसक प्रदर्शन की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में अराजकता है और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘कुछ कट्टरपंथी समूह संविधान और कानून का विरोध कर खुलेआम हिंसा कर रहे हैं। आम लोग असुरक्षित हैं’।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version